Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 रोजगार के लिए मिलेगी 2 लाख रुपए की राशि जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया- मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने गरीब परिवारों की सहायता हेतु 200000 रुपए की आर्थिक मदद करने के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 की शुरुआत की है | इसके माध्यम से अगर आप गरीबी रेखा से नीचे आते है तो आप योजना से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है |
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के माध्यम से आप भी अपना एक छोटा सा व्यापार कर सकेंगे जिससे आपको आर्थिक सहायता मिल सकेगी | उपरोक्त पोस्ट में हमने मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा शुरू की गयी बिहार लघु उद्यमी योजना की आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक योग्यता और आवेदन की तिथि की पूरी जानकारी दी हुई है | अतः आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े |
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 udyami.bihar.gov.in
बिहार में आर्थिक हालातो की सुधार की दिशा में हाल ही में बिहार लघु उद्यमी योजना को प्रारम्भ किया गया | इस योजना के तहत जिन भी परिवारों की मासिक आय ₹6000 से कम है जिसकी वजह से वह अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं। वे इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा loan के रूप में अनुदान राशि प्राप्त कर सकेंगे | यह राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी साथ ही योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरह ऑनलाइन ही रखी गयी है |
हालाँकि योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ समय पूर्व ही समाप्त हो चुकी है | इसके बाद सरकार द्वारा उपरोक्त विभाग के अंतर्गत योग्य कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर जारी कर दी गयी थी | लेकिन अब ऐसी खबरे सोशल मीडिया पर प्राप्त हो रही है की एक बार फिर से Bihar Laghu udyami Yojana Apply प्रक्रिया जल्द शुरू की जाने की सम्भावना है | ऐसे में अगर आप भी आवेदन करने का इन्तजार कर रहे है तो इसके लिए पहले आपको योजना से जुडी जानकारी होने की आवश्यकता है जो की आप इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024
योजना का नाम | बिहार लघु उद्यमी योजना |
राज्य | बिहार राज्य |
लाभार्थी | बिहार के नागरिक |
उद्देश्य | उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना |
उद्देश्य | राज्य के गरीब वर्ग के लोगो को रोजगार उपलब्ध कराना |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
आवेदन प्रक्रिया | https://udyami.bihar.gov.in/ |
बिहार लघु उद्यमी योजना 2024
योजना के माध्यम से हाल ही में राज्य सरकार द्वारा 94 lakh परिवारों को ₹200000 तक अनुदान राशि प्रदान की गयी | योजना की फाइनल लिस्ट में इन सभी का नाम ऑफिशिअल वेबसाइट के माध्यम से अपलोड कर दिया गया | अगर आपका नाम अब तक इस सूची में नहीं है तो आप को निराश होने की जरुरत नहीं है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बार फिर से योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की सम्भावना जताई जा रही है | हालाँकि आधिकारिक रूप से इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं की गयी है | इसलिए हम इस खबर की जिम्मेदारी नहीं लेते है परन्तु जैसे ही कोई भी ऑफिशियल न्यूज़ अगर संबंधित विभाग द्वारा जारी की जाती है तो हम आपको इस वेबसाइट के माध्यम से अपडेट कर देंगे|
Bihar Laghu Udyami Yojana Documents List – आवेदन के लिए इन दस्तावेजों को तैयार रखे
- आयु का सत्यापन संबंधित दस्तावेज (मैट्रिक सर्टिफिकेट जिसपे जन्म तिथि अंकित हो / जन्म प्रमाण पत्र /पैन कार्ड/ आधार कार्ड)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- आवासीय प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
- मासिक पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र* (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत) (Income Certificate)
- बैंक स्टेटमेंट / रद्द चेक / पासबुक* (जिसमे खाता संख्या और IFSC कोड अंकित हो)
- हस्ताक्षर की फोटो और
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार) आदि।
Bihar Laghu Udyami Yojana Eligibility Apply Online – आवेदन के लिए अनिवार्य योग्यता
- आवेदक, बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए.
- आवेदक की आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 50 साल होनी चाहिए,
- आवेदनकर्ता बिहार का मूल निवासी होना चाहिए
- आवेदनकर्ता के Aadhar Card पर ” बिहार का पता ” होना चाहिए,
- आवेदक परिवार, सामाजिक व आर्थिक रुप से गरीब होना चाहिए,
- परिवार की मासिक आय ₹6,000 रुपय से अधिक नहीं होनी चाहिए और
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे नहीं होना चाहिए आदि।
- विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशिअल वेबसाइट अवश्य चेक करे |
Steps to Apply Online Bihar Laghu Udyami Yojana 2024- ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
बिहार लघु उद्यमी योजना मे आवेदन करने हेतु आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Bihar Laghu Udyami Yojana Registration 2024 करने हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा |
- पेज पर आने के बाद आपको आवेदन के विकल्प पर क्लिक करे,
- अब दिए गए पेज पर अब यहां पर अपनी समस्त जानकारीयों को ध्यानपूर्वक दर्ज करे |
- अन्त मे, आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
- इसके उपरान्त आपको आपका Login Details मिल जायेगा | यह आपको भविष्य में भी काम आएगा | अतः इसे आप सेव कर ले |
- वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद अब लॉगिन ID पासवर्ड से लॉगिन करें,
- इसके पश्चात आपको अपना Application Form आवेदन पत्र भरना होगा, सभी जानकारी ठीक से दर्ज करे |
- अब आपको Webcam से अपनी तस्वीर अपलोड करना होगी,
- इसके बाद आपकोद मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजोे को स्व – सत्यापित करके स्कैन करना होगा और अपलोड करना होगा,
- अन्त मे, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन की संख्या मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा आदि।
3 किस्तो मे मिलेगी अनुदान राशि – Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 Installments
- बिहार सरकार द्वारा योजना के तहत कुल ₹ 2 – 2 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी|
- यह राशि 3 Installment में बैंक खाते में भेजी जायेगी,
- पहली किस्त के तहत कुल 25% राशि प्रदान की जायेगी,
- दूसरी किस्त के तहत कुल 50% राशि दी जायेगी तथा
- तीसरी किस्त के तहत रिक्त कुल 25% की राशि प्रदान की जायेगी।
-
किन 62 उद्योगो के लिए मिलेगी ₹ 2 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता?
Udyog List
उद्योग का प्रकार उद्योग खाघ प्रसंस्करण - आटा,
- सत्तू एंव बेसन उत्पादन.
- मसाला,
- नमकीन,
- जैम / जैली,
- सॉस,
- नूडल्स,
- पापड़ व बढ़ी,
- आचार,
- मुरब्बा,
- फलों का जूस और
- मिठाई उत्पादन आदि।
लकड़ी के फर्नीचर उद्योग - बढईगिरी,
- बांस के सामान,
- फर्नीचर के सामान,
- नाव निर्माण और
- लकड़ी निर्माण आदि।
निर्माण उद्योग - सीमेट की जाली,
- दरवाजा व खिड़की,
- प्लास्टर ऑफ पेरिस का सामान आदि।
दैनिक उपभोक्ता सामग्री - डिटर्जेन्ट पाऊडर,
- साबुन व शैम्पू,
- बिंदी एंव मेहदी उत्पादन इकाई और
- मोमबत्ती उत्पादन आदि।
ग्रामीण इंजीनियरिग - कृषि यंत्र निर्माण,
- गेटग्रिल निर्माण व वेल्डिंग इकाई,
- मधुमक्खी का बक्सा,
- आभूषण वर्कशॉप,
- स्टील का बॉक्स,
- स्टील का अलमीरा,
- हथौैड़ा व टूल कीट निर्माण आदि।
Electricial and Electronics Or IT Based - Fan Assembeling,
- Stablizer,
- Inverter,
- UPS,
- CVT Assembling,
- IT Business Center Etc.
Repair & Maintainance - Mobile & Charger Repairing,
- Auto Gerage,
- A / C Repairing,
- 2 Wheel Repairing,
- Tyer Retrading,
- Diesel Engine and Pump Repairing,
- Motor Binding Etc.
सेवा उद्योग - सैलून,
- ब्यूटी पार्लर,
- ढाबा / रेस्टोरेंट / होटल / फूड ऑन व्हीकल्स आदि।
विविध उत्पादन - सोना / चांदी जेवर निर्माण,
- केला रेशा निर्माण,
- फूल की माला / सजावटी माला का निर्माण आदि।
टेक्सटाईल एंव होजियरी उत्पाद - रेडीमेड वस्त्र,
- कसीदाकारी,
- बेडशीट,
- तकिया कवर निर्माण,
- मच्छरदानी,
- मछली पकड़ने का जाल निर्माण,
चमड़ा उत्पाद एंव संबंधित उत्पाद - चमड़े का जैकट,
- चमड़े का जूता,
- चमड़े के बैग,
- बेल्ट,
- वॉलेट एंव ग्लब्स निर्माण,
- चमड़े व रेक्सीन का जैकेट निर्माण आदि।
हस्तशिल्प - पीतल / ब्रास नक्कासी,
- काष्ठ कला आधारित उद्योग,
- पत्थर की मूर्ति निर्माण,
- जूट आधारित क्राफ्ट,
- लाह चूड़िया निर्माण,
- गुड़िया एंव खिलौना निर्माण,
- टोकरी, चटाई व झाड़ू का निर्माण और
- कुम्हार आदि।
Important Links Area :-
Bihar Laghu Udyami Yojana Selection List 2024 PDF Download Click Here Online ApplyClick Here Udyog list (रोज़गार लिस्ट)Click Here Official Website Link Click Here Official Notification Click Here How to Apply PDF Download Click Here Official Website Click Here