Free Ration Home Delivery 2024 News: 1 जुलाई से 10 किलो राशन घर पर मिल सकेगा
राजस्थान राज्य सरकार ने राशन कार्ड होल्डर्स के लिए एक बड़ी खुश खबर जारी की है | राजस्थान राज्य में खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित हो रहे ऐसे दिव्यांग व्यक्ति एवं वरिष्ठ व्यक्ति जो की 18 वर्ष से कम आयु के है अथवा 60 वर्ष से अधिक आयु के है वे अपने घर बैठे Free Ration Home Delivery 2024 प्राप्त कर सकेंगे |
इसे भी पढ़े : इंडियन एयरफोर्स भर्ती 12वीं पास का नोटिफिकेशन जारी
राजस्थान राज्य सरकार 1 जुलाई से जयपुर जिले में चयनित 70 हजार परिवारों के लगभग 8.60 लाख परिवारों के 32 लाख लोगो को तीन कैटेगरीज घर पर ही राशन के गेहूं की डिलीवरी करेगी | योजना के माध्यम से 10 किलोग्राम गेंहू की डिलीवरी घर पर ही करेगी | योजना के लिए राज्य सरकार लगभग 34 करोड़ खर्च कर रही है| योजना के माध्यम से राशन डीलर्स को भी मिलेगा | जी हाँ दो राशन कार्ड पर 50 रुपए का भुगतान किया जायेगा |
Free Ration Home Delivery 2024 Rajasthan
राजस्थान में कई वर्षो से दिव्यांग एवं वरिष्ठ व्यक्तियों को राशन डीलर्स के यहाँ पर लाइन में लगने पर ही राशन की प्राप्ति होती थी || परन्तु अब राज्य सरकार ने ऐसे 18 वर्ष से कम और 60 साल से अधिक वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग जनों को राशन की दुकान में जा कर राशन लेने की समस्या को खत्म करते हुए Free Ration Home Delivery की सुविधा शुरू की है | इस सुविधा का लाभ 1 July से राज्य के योग्य लोगो को मिल सकेगा | राशन की प्राप्ति घर पर ही रह कर की जा सकेगी |
योजना का लाभ लेने के लिए आपको EKYC करना जरूरी है | ईकेवाईसी करने के लिए लाभार्थियों को 30 जून 2024 तक का समय राज्य सरकार द्वारा दिया गया है | बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से आप राशन डीलर के पास ईकेवाईसी करा सकेंगे जिसके बाद से 1 जुलाई से आपको Free Ration Home Delivery प्राप्त हो सकेगी |
इसे भी पढ़े : दिल्ली एयर फोर्स कैंटीन में 10वीं पास भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
अगर आप समय से अपनी KYC नहीं कराते है ऐसे में संभव है की उनकी राशन डिलीवरी एवं राशन प्राप्ति राज्य सरकार द्वारा बंद कर दी जाएगी |
FAQs Free Ration Home Delivery News 2024
राजस्थान राज्य में दिव्यांगजनों के लिए फ्री राशन होम डिलीवरी कब से होगी ?
यह १ जुलाई से शुरू होगी ऐसी खबरे फिलहाल मीडिया में चल रही है |
क्या यह सभी के लिए होगी ?
18 वर्ष से कम और 60 साल से अधिक वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग जनों को Free Ration Home Delivery योजना का लाभ मिल सकेगा