क्रिकेट फेन्स के लिए जल्द ही खुशखबरी है जी हाँ 9th June 2024 को India Vs Pakistan ICC T20 World Cup Match खेला जाने वाला है | टी20 वर्ल्ड कप का यह मैच इस साल न्यूयोर्क में खेला जाने वाला है | इसके बावजूद यह मैच लोगो के उत्साह का केंद्र बना हुआ है | सभी लोग बेसब्री से हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच का इन्तजार करते है |
अगर आप भी इस मैच को देखने का लुत्फ़ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े | यहाँ हमने India vs Pakistan 9th June ICC T20 World Cup Match Ticket Price, Ticket Booking की जानकारी आपके साथ विस्तार से शेयर की है |
T20 World Cup India vs Pakistan 9th June Match Ticket Booking Price
लम्बे अरसे के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में क्रिकेट मैच खेला जाने वाला है | और अगर यह मैच वर्ल्ड कप का मैच हो तो लोगो का उत्साह और अधिक बढ़ जाता है | टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मैच 2 जून को खेला जायेगा एवं अंतिम मैच 29 जून 2024 को आयोजित किया जायेगा | ऐसे में आने वाले समय में टीम इंडिया के और भी कई देशो की टीम के साथ मैच होंगे |
फिलहाल बात करे अगर India Vs Pakistan 9th June T20 World Cup 2024 Match Ticket Price, Ticket Booking तो मैच टिकट्स बुकिंग शुरू हो चुकी है | यह मैच न्यूयोर्क में खेला जायेगा | नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जायेगा जिसमे की 34000 दर्शक की क्षमता है | अगर India Vs Pakistan ICC T20 World Cup 9th June 2024 Match Ticket Price की बात करे तो यह लगभग $10,000 (₹8.34 lakh) होने की सम्भावना है |
India Vs Pak T20 World Cup Match Ticket Price 2024 Ticket Booking
सीरीज | टी20 वर्ल्डकप सीरीज 2024 |
मैच | भारत vs पाकिस्तान मैच |
मैच की तारीख | 9 जून 2024 |
ग्राउंड | नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयोर्क |
आर्टिकल | इंडिया vs पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच टिकट बुकिंग, प्राइस |
ऑफिशिअल वेबसाइट | icc-cricket.com/tournaments/t20cricketworldcup |
9th June India vs Pak ICC T20 World Cup Match Ticket Booking 2024 Price
नासाउ काउंटी डायमंड क्लब, कैबानास, प्रीमियम क्लब लाउंज, कॉर्नर क्लब, पैवेलियन क्लब और बाउंड्री क्लब में छह हॉस्पिटैलिटी पैकेज उपलब्ध हैं। लेकिन भारत vs पाक ICC T20 World Cup 9th June Match के लिए केवल तीन पैकेज ही उपलब्ध हैं। आइये अब बात करते है टिकट प्राइस की जो की क्लब के अनुसार अलग अलग है |
डायमंड क्लब- इस स्टेडियम के सभी पैकेजों में से डायमंड क्लब सबसे अधिक महंगा है। यहाँ से दर्शक टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का शानदार नज़ारा देख सकते हैं, क्योंकि सीटें विकेट के ठीक पीछे की तरफ हैं। यह क्लब पूरी तरह से वातानुकूलित है और मेहमानों को क्रिकेट के दिग्गजों से मिलने और मैच से पहले मैदान में जाने का मौका मिलेगा।
Ticket Price: ICC के अनुसार, डायमंड क्लब के टिकटों की कुल चार श्रेणियां हैं। प्रत्येक श्रेणी के एक टिकट की कीमत $10,000 (8,34,323 रुपये) लगभग है।
प्रीमियम क्लब लाउंज- ये लाउंज North और साउथ पवेलियन में उपलब्ध हैं, और विकेट के पीछे स्थित हैं। इस लाउंज से आपको पिच का नज़ारा देखने को मिलेगा।
Ticket Price: प्रीमियम क्लब लाउंज की नौ श्रेणियां हैं और प्रत्येक श्रेणी में एक टिकट की कीमत $2,500 (2,08,585.25 रुपये) लगभग होगी।
कॉर्नर क्लब- इस क्लब में मैच देखने का ख़ास अनुभव मिलेगा। प्रत्येक कॉर्नर में कुल 92 मेहमानों को ठहराया जा सकता है और क्लब में आउटडोर बुफे और बार भी उपलब्ध है।
Ticket Price: दर्शक चार कॉर्नर क्लबों में से चुन सकते हैं, जिनमें से प्रत्येक क्लब की कीमत $2,750 (2,29,413.94 रुपये) लगभग है।
FAQs India Vs Pakistan 9th June T20 World Cup 2024 Match Ticket Booking, Ticket Price
इंडिया vs पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड Cup 2024 पहला मैच कब खेला जायेगा ?
ICC T20 World 2024 India Vs Pak Match 9th जून को खेला जायेगा |
India vs Pakistan 9th June T20 World Cup Match Ticket Price क्या है ?
यह जानकारी आप ऊपर आर्टिकल में चेक कर सकते है |
India Vs Pak ICC T20 World Cup 9th June मैच कहा पर खेला जायेगा ?
यह मैच नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम न्यूयोर्क में खेला जायेगा