Shaadi Mubarak Status Check Online @ telanganaepass.cgg.gov.in शादी मुबारक स्टेटस ऑनलाइन चेक करे

Shaadi Mubarak Status Check Online @ telanganaepass.cgg.gov.in शादी मुबारक स्टेटस ऑनलाइन चेक करे Bride UID Mobile Number

तेलंगाना राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम समुदाय के लोगो की जो की अपनी पुत्री की शादी में दिक्कत झेल रहे है उनकी सहायतार्थ राज्य में Shaadi Mubarak Scheme Telangana शुरू की गयी | आप अगर इस योजना का हिस्सा है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप Shaadi Mubarak Status Check Online check कर सकते है | 

Telangana Shaadi Mubarak Scheme Status 2024 

तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा अब Shaadi Mubarak Status online Check करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट शुरू कर दी गयी है | आवेदनकर्ता ऑफिशियल वेबसाइट telanganaepass.cgg.gov.in के जरिये अब शादी मुबारक स्कीम स्टेटस ऑनलाइन देख सकता है | 

इससे पहले तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा शादी मुबारक स्कीम की शुरुआत की गयी | स्कीम के जरिये आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम समुदाय के लोगो को एक लाख रुपए उनकी पुत्री की शादी के लिए दिए जायेंगे | यह 1,00,116 की सहायता लड़की के परिवार को शादी से 10 दिन पूर्व दिए जायेंगे | 

Shaadi Mubarak Status Check Online 2024

स्कीम नाम तेलंगाना शादी मुबारक स्कीम 
प्रारम्भ की गयी  मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना  
किस राज्य के लिए तेलंगाना राज्य 
स्टेट तेलंगाना   
लाभार्थी राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार   
लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम समुदाय के लोगो की मदद हेतु 
Official websitetelanganaepass.cgg.gov.in

Telangana Shadi Mubarak Scheme Objective

शादी मुबारक योजना तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के चंद्रशेखर राव द्वारा गरीब मुस्लिम अल्पसंख्यकों के सहायतार्थ शुरू की गई है। योजना के माधयम से ऐसे गरीब मुस्लिम परिवारों को सहायता प्रदान करना है जो वित्तीय समस्याओं के कारण अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पा रहे हैं। इस योजना के तहत, तेलंगाना सरकार शादी की तारीख से 10 दिन पहले दुल्हन के मुस्लिम परिवार को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

Shaadi Mubarak Status Check Online 2024

Shaadi Mubarak Scheme Benefits शादी मुबारक योजना के लाभ 

  • Telangana Shaadi Mubarak Scheme Status के आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं | अगर आपने अभी तक योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप इस पेज से शादी मुबारक योजना के लाभ जान सकते है ।
  • योजना के जरिये आर्थिक रूप से कमजोर दुल्हन के परिवार को तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी।
  • यह राशि विवाह की तिथि से 10 दिन पहले दी जाएगी | 
  • योग्य कैंडिडेट्स विवाह की तिथि से 1 महीने पहले इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • पात्र परिवार स्वीकृत राशि का उपयोग विवाह के खर्चों पर कर सकते हैं
  • यह आर्थिक सहायता गरीब मुस्लिम परिवारों को बैंकों या साहूकारों से उच्च ब्याज दर पर ऋण लेने से बचने में मदद करेगी
  • इस योजना की मदद से, गरीब मुस्लिम परिवारों को अपनी पुत्री की शादी करने में आसानी रहेगी।

Shaadi Mubarak Scheme Documents आवश्यक दस्तावेज 

  • दुल्हन का यूआईडी (आधार) नंबर
  • फोन नंबर / मोबाइल नंबर 

Shaadi Mubarak Status Online कैसे Check करे at telanganaepass.cgg.gov.in

अगर आपने Telangana Shaadi Mubarak Scheme के लिए आवेदन किया है तो आप भी अपने आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है | इसके लिए आप नीचे दिए गए निर्देशों को फॉलो कर सकते है – 

  • सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे – telanganaepass.cgg.gov.in 
  • इसके बाद Shadi Mubarak Print/ Status की लिंक पर क्लिक करे | 
  • इसके बाद आप अपने UID Number एवं Mobile Number दर्ज कीजिये और सबमिट बटन पर क्लिक करिये |
  • योजना का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर होगा | 
  • आप चाहे तो इसे डाउनलोड करके इसकी एक प्रति भी निकाल सकते है | 

Shaadi Mubarak Scheme Helpline Number

Toll Free Helpline Number- 040-23390228

Official Email ID- [email protected] 

FAQs Shaadi Mubarak Scheme Telangana Status शादी मुबारक योजना से जुड़े कुछ सवाल और जवाब 

Shaadi Mubarak Scheme किस राज्य में शुरू की गयी है ? 

यह तेलंगाना राज्य के लिए है | 

Shaadi Mubarak Scheme Status Online Check कैसे कर सकते है ? 

इसे आप ऑफिशियल वेबसाइट telanganaepass.cgg.gov.in से देख सकते है | 

Leave a Comment