WB Gram Panchayat Recruitment 2024 आवेदन करे 6652 पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म

WB Gram Panchayat Recruitment 2024 आवेदन करे 6652 पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म

वेस्ट बंगाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत की भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाने वाली है | भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलबल होंगे | इसके बाद योग्य उमीदवार अपनी योग्यता के अनुसार  WB Gram Panchayat Recruitment 2024 के लिए Online Form आवेदन कर सकेंगे | 

वेकेंसी क्लर्क, एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट इंजीनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि पदों के लिए 27 फरवरी कप भर्ती निकाली गयी है| अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप ऑफिशयल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है | 

इस पेज से आप West bengal Gram Panchayat रिक्रूटमेंट के बारे में सारी जानकारी विस्तृत रूप से पढ़ सकते है | साथ ही पेज के अंत में हमने ऑफिशियल नोटिफिकेशन की लिंक भी शेयर की हुई है | 

WB Gram Panchayat Recruitment 2024 Clerk, Data Entry Operator, Executive 

वेस्ट बंगाल पंचायत बोर्ड द्वारा 6652 विभिन्न पदों के लिए फरवरी माह में भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया | काफी लम्बे अंतराल के बाद यह भर्ती निकाली गयी है | बोर्ड द्वारा ऑफिशियल नोटिफिकेशन तो जारी कर दिया गया है लेकिन अभी तक Online Form की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है | 

अब माना जा रहा है की आने वाले दिनों में West Bengal Gram Panchayat Recruitment 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी | इसके बाद आप भी नीचे दिए गए पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे | यहां हमने विगतवार पदों के नाम एवं संख्या दी हुई है | 

West Bengal Gram Panchayat Recruitment 2024

अथॉरिटी का नाम Department of Panchayats and Rural Development, Government of West Bengal 
वैकेंसी 6652 पद 
पद नाम पेज पर नीचे देखे  
पोस्ट केटेगरी भर्ती विज्ञप्ति (Recruitment Notification) 
वर्ष2024 
WB Gram Panchayat Recruitment 2024 Notification Release Dateफरवरी 2024
WB Gram Panchayat Recruitment Online Form Date 2024जल्दी शुरू होगा (Begin Soon) 
ऑफिशियल वेबसाइट prd.wb.gov.in 

WB Gram Panchayat Recruitment 6652 Posts Notification 2024

  • Executive Assistant of Gram Panchayat
  • Gram Panchayat Karmee
  • Nirman Sahayak of Gram Panchayat
  • Sahayak of Gram Panchayat
  • Secretary of Gram Panchayat
  • Accounts Clerk of Panchayat Samity
  • Block Informatics Officer of Panchayat Samity
  • Clerk-cum-Typist of Panchayat Samity
  • Data Entry Operator of Panchayat Samity
  • Panchayat Samiti Peon of Panchayat Samity
  • Additional Accountant of Zilla Parishad
  • Assistant Cashier of Zilla Parishad
  • Data Entry Operator of Zilla Parishad
  • District Information Analyst (DIA) of Zilla Parishad
  • Group – D of Zilla Parishad
  • Lower Division Assistant of Zilla Parishad
  • Stenographer of Zilla Parishad
  • System Manager of Zilla Parishad
  • Work Assistant of Zilla Parishad

WB Gram Panchayat Recruitment 2024 Educational Qualification 

कैंडिडेट ने राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार, राज्य परिषद किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा (कंप्यूटर विज्ञान या कंप्यूटर एप्लीकेशन में) या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। हालांकि यह अनिवार्य नहीं है पर अगर कैंडिडेट ने ग्रामीण विकास, सामाजिक कार्य में विशेषज्ञता, या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रामीण विकास या सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त कर रखी है तो यह आपके आवेदन की प्रोफाइल को बेहतर बना सकता है |

 

WB Gram Panchayat Recruitment 2024 6652 posts

WB Gram Panchayat Recruitment Age Limit 2024

  • मिनिमम आयु : 18 years (as of 1 January 2024)
  • मैक्सिमम आयु : 40 Years (as of 1 January 2024)
  • एज रिलैक्सेशन : सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी | 

वेस्ट बंगाल ग्राम पंचायत भर्ती सिलेक्शन प्रोसेस- 

  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • स्किल टेस्ट (Skill Test) 
  • इंटरव्यू ( Interview) 

How To Apply For WB Gram Panchayat Recruitment 2024 कैसे करे आवेदन 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा – prd.wb.gov.in
  • अब आप West Bengal Gram Panchayat Recruitment 2024 Official Notification को डाउनलोड करे एवं इसे ध्यान से पढ़े ।
  • इसके बाद सभी जानकारी हासिल करके अगर आप किसी पद के लिए नोटिफिकेशन के लिए अनुसार योग्य है तो ऑनलाइन फॉर्म की लिंक पर क्लिक करे | 
  • ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारिया सही से दर्ज करे |
  • इसके पश्च्यात आप अपनी नवीनतम फोटो एवं दस्तावेज अपलोड करे | 
  • अंत में अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा क्रेक सबमिट बटन पर क्लिक करे | 
  • अंत में अपने आवेदन पत्र की एक कॉपी लेना न भूले | 

Official Website – Click Here

Download Official Notification – Click Here

Apply Online- Click Here

FAQs West Bengal Gram Panchayat Recruitment 2024

वेस्ट बंगाल ग्राम पंचायत भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी ?

यह जल्द ही शुरू होने वाली है ऐसे सम्भावना है |

WB Gram Panchayat Recruitment 2024 के लिए Age लिमिट क्या है ? 

इसके लिए मिनिमम आयु 18 साल एवं अधिकतम आयु 40 साल है | 

किस वेबसाइट के माध्यम से मैं WB Gram Panchayat Recruitment के लिए Online Form fill कर सकता हूँ ?

आप prd.wb.gov.in पर जा कर जल्द ही अपने फॉर्म भर सकेंगे | अभी तक ऑनलाइन फॉर्म की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है | 

Leave a Comment