REET New Update 2024: रीट भर्ती लेटेस्ट अपडेट पुराने पैटर्न से होगी इस बार परीक्षा
रीट की परीक्षा हर वर्ष की भांति इस साल भी आयोजित की जाने वाली है | फिलहाल सभी कैंडिडेट्स इन्तजार में है तो REET 2024 Notification का | हाल ही प्राप्त लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में हम आपको बता दे की ऐसी सम्भावना है की रीट का ऑफिशियल नोटिफिकेशन अब जल्द ही जून माह में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा |
कैंडिडेट्स जो की तृतीय श्रेणी शिक्षक के पदों के लिए अपने आवेदन करना चाहते है वे ऑनलाइन माध्यम से अपने फॉर्म भर सकेंगे | रीट की भर्ती का नोटिफिकेशन rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ही जारी किया जायेगा | अभी की प्राप्त जानकारी एवं REET New Update 2024 के बारे में अवगत कराते हुए हम आपको बता दे की इस साल की परीक्षा पुराने एग्जाम पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी |
REET New Update 2024 Latest Updates रीट की ताजा खबर
Article Category | REET New Update 2024 |
Board Name | Board Of Secondary Education Rajasthan |
Posts | 30000 + (Approx.) |
REET Notification Date 2024 | June 2024 tentative |
REET Exam Date 2024 | Update Soon |
Official Website | rajeduboard.rajasthan.gov.in |
REET Latest Update 2024
इस साल राजस्थान में राज्य सरकार में बदलाव हो गया है | अब बीजीपी की सरकार राज्य में है और मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जल्द ही रीट की नयी भर्ती विज्ञप्ति जारी करने वाले है | अनुमानित रूप से 3000 से अधिक 3rd Grade Teachers की भर्ती निकाली जाएगी |
अभी तक विभाग द्वारा इस समबन्ध में कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर सूचना नहीं है परन्तु यह जून माह में आने की सम्भावना है | इस साल रीट की परीक्षा पुराने एग्जाम पैटर्न पर भी होने की खबरे मीडिया में आ रही है | आगे हम आपको बताते है की क्या था REET का पुराण पैटर्न जिस पर इस साल परीक्षा कराये जाने की चर्चा चल रही है |
REET Old Exam Pattern ये है रीट पुराना पैटर्न
रीट की एग्जाम का आयोजन पुराने पैटर्न से किया जाएगा । जिसमें सबसे पहले दोनों स्तर की रीट परीक्षा करवाई जायेगी , जिसमें 150 प्रश्न 150 अंक के होगे । प्रत्येक प्रश्न एक – एक अंक का होगा । उसके बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थी अधीनस्थ बोर्ड द्वारा आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होंगें ।
लाखो अभ्यर्थी इस साल परीक्षा में शामिल होंगे ऐसे कयास लगाए जा रहे है | REET Level 1 Exam में कक्षा 1 से 5 तक एवं Level 2 Exam में कक्षा 6 से 8 तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे ।
- परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ – साथ राजस्थान का भूगोल , अर्थव्यस्था ,इतिहास , समसामयिकी व मनोविज्ञान के प्रश्न पूछे जायेंगे |
- REET Exam में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेगे ।
- हिंदी ,अंग्रेजी व मनोविज्ञान के 30 -30- प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- सम्बंधित विषय के 60 प्रश्न पूछे जायेगे ।
- प्रत्येक प्रश्न 2 -2 अंक के होंगे । नकारात्मक अंक नहीं होंगे ।
REET Exam Date 2024 | Update Soon |
Official Website | Click Here |
FAQs REET New Update 2024 रीट की लेटेस्ट अपडेट्स
REET 2024 Latest Update क्या है ?
माना जा रहा है की रीट की एग्जाम इस साल पुराने पैटर्न (REET Old Pattern) पर ही आयोजित की जाएगी |
REET 2024 का official Notification कब आएगा ?
यह जून अथवा जुलाई माह में आ सकता है|
REET की Exam इस साल कब होगी ?
जल्द ही इस बारे में जानकारी अपडेट की जाएगी |